India News(इंडिया न्यूज़), Migraine Symptoms: आज के समय में सिर दर्द की समस्या हर किसी को होती है और जब ये दर्द भयानक होने लगता है तो ज्यादातर लोग इसकी दवाई खा लेतें हैं। वहीं कुछ लोगो को रोजाना ही सिर में हल्का-हल्का दर्द रहतो है जिसे वह नजरअंदाज कर देते है। लेकिन आप जान लें कि सिर दर्द रहना माइग्रेन भी हो सकता है।
बता दें कि चक्कर आना, आंखों के सामने अंधेरा छा जाना या फिर गर्दन में दर्द होना ये सब माइग्रेन के शुरुआती लक्षण भी हो सकते है। वहीं दूसरी ओर माइग्रेन का सिर दर्द काफी तेज होता है जो कंट्रोल में नही आता है और एक दम से सिर फटने लगता है। यह दर्द लगातार कुछ घंटों तक भी रह सकता है और कई दिनों तक भी।
बता दें कि इस दर्द की खास पहचान ये है कि इसमें इंसान को उल्टी आना, जी-घबराना, भूख खत्म होना जैसी दिक्कतें होती है। कई बार चक्कर आने जैसी स्थिति भी हो जाती है। अगर आपको ऐसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो आप तुरंत डॉक्टर से चेक कराएं और इसे ज्यादा ना बढ़ने दें।
ये भी पढ़ें- Himachal Weather: प्रदेश में मौसम ने ढाया कहर, ओलावृष्टि के चलते सेब सहित अन्य फसलें हुई तबाह