India News(इंडिया न्यूज़), Tongue Cleaning Tips: अक्सर लोग ब्रश करते समय केवल दांत साफ करना ही जरूरी समझते हैं। लेकिन, दांतो के साथ-साथ जीभ की सफाई करनी भी बहुत जरूरी होती है। जीभ की सफाई न करने पर मुंह से गन्दी स्मेल आने के साथ ही ये कई बीमारियों का कारण भी बन सकती है। अगर जीभ की सफाई सही ढंग से न की जाए तो कई तरह के बैक्टीरिया हमारे पेट में चले जाते हैं, जिसके चलते हम बीमार पड़ सकते हैं। तो आइए जानते हैं जीभ की सफाई किस तरह करनी चाहिए।
अब कई टूथब्रश बाजार में ऐसे मिलने लगे हैं जिनके पीछे की तरफ जीभ को साफ करने के लिए टंग क्लीनर भी दिया होता है। जीभ साफ करने के लिए ब्रश को जीभ के पीछे से आगे की तरफ लेकर आएं। ऐसा लगातार 3 से 4 बार करें और मुंह को साफ पानी से धो लें।
जीभ साफ करने टंग स्क्रैपर को जीभ के पिछले हिस्से पर रखें और धीरे-धीरे इसे आगे की तरफ खींच कर लाएं। बता दें कि स्क्रैपर की चौड़ाई अधिक होती है। ऐसे में ये पूरी जीभ को साफ कर देता।
नेचुरल तरीके से अपनी जीभ को साफ करने के लिए आप नमक के पानी का कुल्ला या जीभ पर थोड़ा सा नमक डालकर स्क्रब कर सकते हैं।
आप अपने जीभ को हल्दी से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए हल्दी पाउडर को ब्रश में छिड़ लें और हल्के हाथों से स्क्रब करें। ऐसा करने के बाद गुनगुने पानी से मुंह को अच्छी तरह साफ कर लें।
जीभ को साफ करने के बाद शीशे में एक बार जरूर देखें की आपकी जीभ गुलाबी या फ्रेश दिख रही है। अगर ऐसा है तो इसका मतलब है कि ये अच्छे से साफ हो गई है। वहीं, अगर जीभ में पीलापन या सफेद रंग नजर आ रहा है तो इसे एक बार फिर साफ करने की जरूरत है।
बैक्टीरिया और प्लाक को खुद से दूर रखने के लिए दिन में कम से कम 2 बार जीभ जरूर साफ करें। आप टूथ ब्रश करने के बाद अपनी जीभ को भी साफ जरूर करें। बता दें कि सोने से पहले जीभ साफ करने से बैक्टीरिया पनपने की क्षमता लगभग खत्म हो जाती है और आप बीमार होने से बचे रहते हैं।
ये भी पढ़ें- Earthquake: हिमाचल में कांपी धरती, 5.7 की रही तीव्रता