India News (इंडिया न्यूज़), Kitchen Hacks: खाना बनाने और स्वाद बढ़ाने के लिए कई तरह के मसाले इस्तेमाल किए जाते हैं। हल्दी, मिर्च, सब्जी और गरम मसाला खाने में डलते ही भारतीय व्यंजन स्वादिष्ट बन जाता है। गरम मसाले के बिना किसी भी खाने का स्वाद अधूरा रह जाता है। चाहें शाकाहारी भोजन हो या मांसाहारी खाने में गरम मसाले का इस्तेमाल तो किया ही जाता है। वहीं, कई बार गरम मसाले में कीड़े भी लग जाते हैं। ऐसे में आप कुछ बातों का ध्यान रखकर गरम मसाले को खराब होने से बचा सकते हैं।
अगर आपके सूखे मसाले में कीड़े लग गए हैं तो उसे निकालने के लिए चाय की छन्नी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गरम मसाले को छन्नी में थोड़ा-थोड़ डालें और मसाले को छान लें। ऐसा करने से कीड़े छन्नी में रह जाएंगे और मसाला बिल्कुल साफ हो जाएगा।
सूखे मसाले में लगे कीड़े निकालने के लिए उस मसाले का पूरा डिब्बा धूप में रख देना चाहिए। या फिर किसी कपड़े में गरम मसाला फैलाकर धूप में रख सकते हैं। ऐसा करने से कीड़ों को गर्मी लगेगी और वह धूप से भागना शूरू कर देंगे। ऐसे गरम मसाला बिल्कुल साफ हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- Morning Tips: बच्चों को जरुर करने चाहिए सुबह उठकर ये काम, करियर में मिलेगी सफलता