होम / Underarms Home Remedy: अंडर आर्म्स के कालापन को करें ऐसे दूर, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Underarms Home Remedy: अंडर आर्म्स के कालापन को करें ऐसे दूर, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

• LAST UPDATED : June 21, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Underarms Home Remedy: अंडर आर्म्स के कालेपन के कारण अपनी बहुत सी पसंदीदा ड्रेस नहीं पहन पाते हैं। कुछ लोगों को यह हॉर्मोन्स की वजह से होता है तो कुछ को कई बाहरी कारणों की वजह से। बहुत गर्म वैक्स का इस्तेमाल करने से, हेयर रिमूवल क्रीम की वजह से या फिर शेव करने की वजह से ऐसा हो जाता है। यदि आप बहुत डियो का अधिक प्रयोग करते हैं, आपको पसीना बहुत आता है या आप बहुत तंग कपड़े पहनने की वजह से भी आपको अंडर आर्म्स के कालेपन की शिकायत हो सकती है। आइए जानते हैं वो टिप्स जिससे आप अंडर आर्म्स के कालेपन से छुटकारा पा सकते हैं।

बेसन, दही और नींबू

बेसन सनबर्न और टैन को दूर करने में बहुत मदद करता है। इसे लगाने के लिए बेसन, दही और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इसे इफेक्टेड एरिया पर 10 से 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर, इसे साधारण पानी से धो लें। कुछ दिनों बाद आपको अंडर आर्म्स की स्किन साफ देखने को मिलेगी

बेकिंग सोडा और हल्दी

बेकिंग सोडा भी कालापन दूर करने में काफी फायदेमंद होता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेकिंग सोडा और उसमे दो चुटकी हल्दी पाउडर डालें और गुलाब जल या साधारण पानी डालकर इसका थिक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं और उसे सूखने दें। इसके बाद गुनगुने पानी से इसे धो लें।

खीरा और आलू

आधे खीरा का रस और आधे आलू का रस निकालकर इन दोनों को मिलाएं और इसे कॉटन की मदद से अंडर आर्म्स पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

नींबू, शहद और चीनी

आधा नींबू लेकर इसके ऊपर शहद और चीनी के कुछ दाने डाल लें। इसे अपने अंडरआर्म्स पर हल्के हाथों से रब करें और 10 मिनट के लिए लगा रहने दें।

ये भी पढ़ें- International Yoga Day 2023 : योगा आपको फिज़िकली ही नहीं मेंटली भी रखता हैं एक्टिव, तो आज जानें इससे मिलने वाले गजब के फायदें

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox