India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Assembly Session, Himachal: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र के छठे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा हुआ। कोरोना काल के दौरान रखे कर्मचारियों पर चर्चा नहीं होने पर विपक्षी सदस्यों ने नाराजगी जताई। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित भाजपा विधायकों ने वाकआउट कर दिया।
विपक्ष ने कोरोना काल में रखे कर्मचारियों के मामले पर काम रोको प्रस्ताव लाकर चर्चा मांगी थी। प्रदेश में 1,800 से ज्यादा आउटसोर्स कर्मचारी कारोनाकाल में तैनात किए गए थे। अब इन कर्मचारियों को निकालने पर भाजपा द्वारा नाराजगी जताई गई है और विधानसभा में इस पर चर्चा की मांग उठाई गई।
यह भी पढ़े- Nahan News: दिल्ली में दिया गया डॉ. मनोज को शंकर दयाल सिंह प्रतिभा सम्मानित किया गया