India News (इंडिया न्यूज़), Ration Depots, Himachal: हिमाचल प्रदेश सरकार ने 12.50 लाख एपीएल राशनकार्ड धारकों को राहत दी है। अक्तूबर में उपभोक्ताओं को छह किलोग्राम चावल का कोटा मिलेगा। सरकार ने एपीएल परिवारों के चावल के कोटे में एक किलो की बढ़ोतरी कर दी है। बीते छह माह से उपभोक्ताओं को 5 किलोग्राम प्रति राशनकार्ड चावल उपलब्ध कराया जा रहा था। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने उपभोक्ताओं को अतिरिक्त चावल का कोटा देने के जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं खाद्य आपूर्ति नियंत्रक ने भी सभी डिपो होल्डरों को जारी अलॉटमेंट के अनुसार चावल देने के निर्देश दे दिए हैं। इसमें 12.50 लाख एपीएल परिवार जबकि अन्य बीपीएल और अंत्योदय परिवार से हैं।
यह राहत एपीएल राशनकार्ड उपभोक्ताओं को दी गई है। उन्हें प्रति राशन कार्ड 6 किलो चावल, 10 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से दिए जाएंगे। वहीं बीपीएल और अंत्योदय परिवार को पहले से ही नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत 15 किलो चावल निशुल्क दिए जाते हैं। उधर, जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सोलन नरेंद्र धीमान ने कहा कि एपीएल राशन उपभोक्ताओं को उपभोक्ताओं को अक्तूबर से प्रति राशन कार्ड 6 किलोग्राम चावल का कोटा मिलेगा। सभी डिपो होल्डरों को इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेश के 12.50 लाख उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े- Himachal News: बेनतीजा रही जिप कर्मियों से दो दौर की बात,…