India News ( इंडिया न्यूज) Social Media: आज के भाग दौड़ वाले जीवन में अपने रिलेशनशिप को बनाए रखना मुश्किल है। सोशल मीडिया के इस दौर में की गई कुछ गलतियां आपके शादी शुदा जिंदगी पर असर डाल सकती है। आज हम आपको इससे जुड़ी कुछ गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो कही न कहीं आपके रिश्ते को कमजोर कर रही है।
सोशल मीडिया पर हम अपने पार्टनर की मर्जी के बिना अपने पर्सनल लाइफ के बारे में चीजों को शेयर करते हैं। जिसका सीधा असर हमारे रिश्ते पर भी पड़ सकता है। इसमें आपके पार्टनर की पसंद और नापसंद मायने रखती है, हो सकता है कि आपके पार्टनर को ये चीज पसंद ना हो। ऐसे में जरूरी है कि आप आपने सामने वाले इंसान की प्राइवेसी का ख्याल करें ।
अगर आप आपसी झगड़े को सबके सामने सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं तो, ये आपके रिश्ते को काफी नुकसान पहुचा सकता है। साथ ही लोगों के साथ ये शेयर करने से लोग आपकी पर्सनल लाईफ को जज करेंगे। ऐसे में इन बातों का ख्याल रखना जरूरी है कि आपसी झगड़ों को अपने पार्टनर के साथ बात करके खुद ही सलुझाएं।
बता दें कि दूसरों के रिश्ते को देख कर अपने रिलेशनशिप की तुलना कर रहे हैं। ये आपके रिश्ते के लिए बिल्कुल भी सही नही है। जो कुछ भी आप सोशल मीडिया पर देखते हैं इसका सच्चाई से दूर-दूर तक कोई वास्ता नही है।
बहुत से लोग हैं जो पार्टनर के साथ समय बिताने से ज्यादा सोशल मीडिया या अपने फोन पर समय बिताते हैं। जिसकी वजह से आपके पार्टनर और आपके बीच धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सोशषल मीडिया पर समय बिताने के बजाय अपने पार्टनर को समय दें।
Also Read :