India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के शिमला में अब श्रद्धालुओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। अब चिंतपूर्णी मंदिर के लिए 1.1 किमी लंबाई का रोप-वे तैयार किया जाएगा। जिससे किसी श्रद्धालु को पैदल नहीं चलना पड़ेगा।
बता दें कि रोप-वे निर्मित होने से रोप-वे श्रद्धालुओं को पैदल चलने से छुटकारा मिलेगा। नवरात्रि सहित अन्य धार्मिक आयोजनों के समय भारी भीड़ और यातायात जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए चिंतपूर्णी मंदिर में इस रज्जू मार्ग प्रणाली को स्थापित किया जाएगा। जिससे भीड़ नियंत्रण में होगी और श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम मार्ग भी उपलब्ध हो सकेगा।
बता दें कि राज्य में स्थित शक्तिपीठों में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना। साथ ही इन जगहों तक पहुंच आसान बनाने के लिए सरकार ने पहल की है। जानकारी के मुताबिक ऊना जिला में स्थित विश्व विख्यात चिंतपूर्णी मंदिर के लिए रोप-वे निर्माण में 76.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार करवाया जा रहा है।
Also Read :