India News (इंडिया न्यूज़), Electric Bike, Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना में रहने वाले कुलदीप सिंह जो कि अपने पैशे से इलेक्ट्रीशियन है। प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय करते हैं। हालंहि में 4 महीने पहले उन्होंने अपनी पेट्रोल बाइक बेचकर डेढ़ लाख रुपए में ई-बाइक खरीदी। पेट्रोल बाइक से उनके रौजाना के 40-50 किमी में करीबन 100 से 150 रुपए का तेल खर्च हो जाता था। अब वह रोज केवल 3 रुपए की बिजली से 50 किलोमीटर तक बाइक दौड़ाते हैं। इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बाद महीने के बिजली बील में कुल 150 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जो कि पैट्रोल बाइक से उनका रोज का खर्च था।
ई-बाइक खरीदने से उन्हें दो लाभ हुए। पहला की वह वायु प्रदूषण को कम कर रहे है; दूसरा वह ग्रीन एनर्जी के उपयोग के प्रोत्साहन में योगदान दे रहे है। न केवल ये दो लाभ इनके साथ-साथ उनकी पैसों की बचत भी तकाफी हो रही है। हिमाचल प्रदेश में लोगों ने ई-वाहन खरीदने में दिलचसपी दिखाई है। प्रदेश में कुल वाहनों में से 77.75 प्रतिशत दो पहिया वाहन है। इससे पहले प्रदेश में करीबन 2423 एवं पंजीकृत हो चुके हैं। जिनमें से 1884 दो पहिया वाहन है।
ये भी पढ़े- Una: हिमाचल को हैरोइन/चिट्टा बेचने वाली मुख्य सप्लायर हुई गिरफ्तार, पंजाब…