India News (इंडिया न्यूज़) WhatsApp : वॉट्सऐप को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अब पैस देना पड़ सकता है। फिलहाल वॉट्सऐप सभी यूजर्स के लिए फ्री है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, क्योंकि मेटा वॉट्सऐप की पॉलिसी में बदलाव करने पर विचार कर रही है। आइए डिटेल्स में जानतें है कि मेटा क्या बदलाव कर सकता है।
अभी कोई चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि व्हाट्सेप पूरी तरह फ्री है। लेकिन भविष्य में वॉट्सऐप की तरफ से सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश हो सकता है। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए होगा, जिन्हें बिना विज्ञापन वॉट्सऐप चलाना पसंद है। जानकारी के मुताबिक भारत में विज्ञापन सर्विस को कब लॉन्च इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन यूएस और कनाड़ा में सब्सक्रिपशन सर्विस जल्द शुरू हो सकती है।
अब बात उन यूजर्स की करते हैं, जिन्हें वहाट्सेप का सब्सक्रिपशन नहीं लेना है। ऐसे वॉट्सऐप यूजर्स को विज्ञापन देखना होगा जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में देखते हैं।