होम / Winter Vacation: सर्दी के मौसम में घूमने का कर रहे प्लान, जाएं इस जगह आएगा मजा

Winter Vacation: सर्दी के मौसम में घूमने का कर रहे प्लान, जाएं इस जगह आएगा मजा

• LAST UPDATED : November 24, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Winter Vacation: सर्दियों के दिन में दिसंबर का महीना काफी खास माना जाता है। ये साल अखिरी महीना है जिसमें ठंडी काफी कड़ाके की पड़ती है। ऐसे में अगर आप सर्दियों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप विदेश जाने के बजाए अपने ही देश के 3 सबसे खुबसूरत शहर में घूम सकते हैं और ठंडी मौसम का लुत्फ उठा सरकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कहां-कहां घूमने जा सकते हैं।

शिमला

राज्य हिंमाचल प्रदेश में कई ऐसी जगह हैं जहां आप अपने छुट्टियों का लुत्फ उठा सकते हैं। जिसमें एक पहाड़ियों की रानी कहलाई जाने वाली जगह शिमला शहर भी है। सर्दीयों में इस जगह का नजारा काफी खास दिखता है। गर्मी में हरियाली वाली ये जगह ठंडी के मौसम में बर्फ से ढ़की होती है। कई लोग यहां घूमने भी जाते हैं। साथ ही इस शहर को सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए बेस्ट भी माना जाता है। यहां आप क्रिस्मस या नए साल को भी मना सकते हैं। शिमला के साथ कई ऐसे और भी शहर हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं।

ऋषिकेश

ऋषिकेश खास तौर पर अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पर्यटकों के बीच मशहूर माना जाता है। यहां आप गर्मीयों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी घूम सकते हैं। यहां धार्मीक जगह से लेकर कई अच्छी जगह भी है। दोस्त या परिवार किसी के भी साथ जानें के लिए ऋषिकेश काफी बेस्ट जगह मानी जाती है। साथ यहां की खुबसूरती ऐसी है जिससे आपका दिल बाग-बाग हो जाएगा। इस छुट्टी में आप ऋषिकेश जानें का प्लान बना सकते हैं।

उदयपुर

सर्दी के मौसम में अगर आप बर्फबारी का आनंद न लेकर किसी मैदानी इलाकों में जाना चाहते हैं तो उदयपुर आपके लिए एक बेस्ट जगह हो सकती है। यहां आप राजस्थानी पकवान से लेकर कई तरह की शॉपिंग कर सकते हैं। साथ ही उदयपुर शहर को झिलों का शहर भी माना जाता है जहां जाकर आप चिंता मुक्त हो सकते हैं। यहां आप बोटिंग करने के साथ मॉनसून पैलेस में भी जा सकते हैं। यहां जाकर आपको सुबह और शाम दोनों का ही नजारा बेहद खास दिखेगा।

Also Read: Job Vacancy: 12 वीं पास के लिए सरकारी नौरकरी करने का…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox