होम / Cars Price Hike: 1 जनवरी से महंगी हो जाएगी ये धांसू कार, आज ही लाएं घर

Cars Price Hike: 1 जनवरी से महंगी हो जाएगी ये धांसू कार, आज ही लाएं घर

• LAST UPDATED : December 15, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Cars Price Hike : साल 2023 खत्म होने के कगार पर है। ऐसे में जो लोग अब तक नई गाड़ी नहीं खरीद पाए थे। वो अगले साल ये काम करने की सोच रहे हैं। लेकिन हम आपको बता दें कि नए साल के शुरुआत के साथ ही कई गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं जापानी कार निर्माता कंपनी निसान (Nissan) की। यह कंपनी अगले साल जनवरी 2024 से अपनी गाड़ियों की कीमत को बढ़ाने वाला है। जिससे ग्राहकों के जेब पर असर पडने वाला है। लेकिन यह कंपनी अपने ग्राहकों को अच्छा मौका दे रही है अपनी कारों पर भारी बचत करने का। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बताया कि, ”दिसंबर में निसान की कॉम्पैक्ट एसयूवी मैग्नाइट (Nissan Magnite) पर 92,550 रुपये तक की बचत की जा सकती है।”

5 वेरिएंट की हो रही बिक्री

कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Nissan Magnite को 5 वैरिएंट XE, XL, XV एग्जीक्यूटिव, XV और XV प्रीमियम मे बेच रही है। लगभग सभी वैरिएंट पर कंपनी डिस्काउंट दे रही है। निसान मैग्नाइट नैचुरली एस्पिरेटेड और टर्बो इंजन के साथ उपलब्ध है। एक नजर डालते हैं कि कंपनी Magnite के किस वेरिएंट पर कितना डिस्काउंट दे रही है।

निसान मैग्नाइट दिसंबर 2023 डिस्काउंट
(Nissan Magnite December 2023 Discount)

1.मैग्नाइट एक्सई नॉन-टर्बो
(Magnite XE Non-Turbo)

इस वैरिएंट पर कुल 51,600 रुपये का डिस्काउंट जिसमें;

इसमें 11,000 रुपये का कैश डिस्काउंट,
20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस
5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस भी दिया जा रहा है।

2. मैग्नाइट नॉन-टर्बो (XL, XV, Red SV)
(Magnite Non-Turbo (XL, XV, Red SV))

कंपनी इस वैरिएंट पर 92,550 रुपये का ऑफर दे रही है जिसमें;

6,950 रुपये का प्रीपेड मेंटेनेंस,
20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट,
40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,
5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट
5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस आ रही है।

3. मैग्नाइट नॉन टर्बो XV प्री, गीज़ा
(Magnite Non Turbo XV Pre, Geza)

इस वैरिएंट पर 87,550 रुपये का ऑफर मिल रहा;

6,950 रुपये का प्रीपेड मेंटेनेंस ऑफर,
10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट,
40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,
10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट
5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस हैं।

4.मैग्नाइट टर्बो ऑल (एमटी और सीवीटी)
(Magnite Turbo All (MT & CVT))

इस वैरिएंट पर कंपनी कुल 87,400 रुपये का ऑफर दे रही;

इस माह दिसंबर में इस वैरिएंट पर 6,800 रुपये का प्रीपेड मेंटेनेंस ऑफर,
10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट,
40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस,
10,000 रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर
5,000 रुपये का लॉयलिटी बोनस मिलेगा।

also read : Himachal Pradesh: राष्ट्रीय महिला कबड्डी चैंपियनशिप में जीती हिमाचल! सीएम ने दी बधाई

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox