India News ( इंडिया न्यूज ) Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट ने कल ही यानी 26 दिसंबर को अपना मेजर ध्यानचंद खेल रत्न और अर्जुन अवार्ड लौटाने का फैसला किया था। अब उनके इस फैसले पर विरेंद्र सिंह उर्फ गूंगा पहलवान ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतीक्रिया देते हुए लिखा कि मैं अपनी बहनों के लिए शहादत भी दे दूंगा, लेकिन कभी पीछे नहीं हटूंगा। विनेश फोगाट आप आगे बढ़ो, हम देशवासी आपके साथ खड़े हैं, जयहिंद।
मैं अपनी बहनो के लिए अपनी भी शाहदत दे दूँगा, लेकिन पीछे नहीं हटूगां…
बहन @Phogat_Vinesh आप आगे बढ़ो हम देशवासी आपके साथ खड़े है…! #जयहिंद🇮🇳 https://t.co/w9hhsS6VNI
— Virender Singh (@GoongaPahalwan) December 26, 2023
बता दें कि गूंगा पहलान ने अपनी इस पोस्ट में विनेश फोगाट का पत्र भी शेयर किया है। विरेंद्र सिंह इससे पहले साक्षी मलिक के समर्थन में भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा था कि मैं देश की बेटी के लिए पद्मश्री लौटा दूंगा। फिर जब सरकार दे द्वारा डब्ल्यूएफआई के निलंबित किया गया तो उस समय भी विरेंद्र सिंह ने पोस्ट लिखते हुए कहा था कि मैं भारत सरकार के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन पदम्श्री अपने सीने पर तब ही लगाऊंगा जब हमारी देश की गौरव साक्षी मलिक और देश की महिला कुश्ती पहलवानों को पूरा सम्मान मिलेगा।
Also Read: Rahul Gandhi Wrestlers Meeting: हरियाणा के झज्जर जिले पहुंचे कांग्रेस नेता…
Also Read: New Year Celebration: कुल्लू-मनाली से आधी किलोमीटर दूर इन जगहों पर…
Also Read: Vinesh Phogat: बृजभूषण सिंह के विरोध में विनेश फोगाट का बड़ा…