India News (इंडिया न्यूज़), Haryana: हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर ने आज वीरवार को प्रदेश में कई योजनाओं का उद्घाटन किया। CM खट्टर ने बताया कि इन योजनाओं के लिए प्रशासन की ओर से 438 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए है। जिसमें से 54 करोड़ रुपए जारी किए जा चुके है। वहीं जिन लगों की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम है, उनके लिए CM शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल 1 फरवरी से खुल गया है।
#WATCH | Chandigarh: Haryana CM Manohar Lal Khattar inaugurates multiple projects in the state, says "…It was our target to approve 2000 unauthorised colonies and we are entering in the 6th phase for the same and approx 264 new colonies have been put in the list of approval. So… pic.twitter.com/QjHdnwvpjk
— ANI (@ANI) February 1, 2024
“हमारा लक्ष्य 2000 अनधिकृत कॉलोनियों को मंजूरी देना था और हम इसके लिए छठे चरण में प्रवेश कर रहे हैं और लगभग 264 नई कॉलोनियों को मंजूरी की सूची में डाल दिया गया है। अब तक 438 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है और 54 करोड़ रुपये जारी किये जा चुके हैं… 1.80 लाख से कम वार्षिक आय वालों के लिए मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना पंजीकरण पोर्टल 1 फरवरी से पंजीकरण के लिए खुला है। यह योजना अपने पहले चरण में 14 शहरों में लागू की गई है जहां 10,000 भूखंड आवंटित किए जाएंगे… एक अन्य योजना ‘दयालु’ के तहत, हमने 2,180 लाभार्थियों को लगभग 84 करोड़ रुपये प्रदान किए हैं…”।
ये भी पढ़े- Una: एक कार से बची तो दूसरी से टक्कराई! चंडीगढ़ से बैजनाथ जा रही बस का हुआ एक्सीडेंट