India News (इंडिया न्यूज़), Farmer Protest: सरकार किसान आंदोलन को शांत कराने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्री लगातार किसानों से मुलाकात कर उनके मुद्दे सुलझाने की पूरी कोशिश कर रही है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई समाधान नहीं निकला है। किसान अभी भी अपनी बात पर डटे हुएं हैं। इसी बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी इस मुद्दे को लेकर बयान सामने आया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा की किसानों के साथ मुलाकात को लेकर रविवार का दिन तय हुआ है। बैथक में किसानों को मनाने और उनके मुद्दे सुलझाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है, ”किसानों से चर्चा के लिए अगला दिन रविवार तय किया गया है। मुझे उम्मीद है कि अगली चर्चा सकारात्मक माहौल में होगी और हम किसानों के मुद्दों का समाधान निकालने की दिशा में आगे बढ़ेंगे।’ पीएम मोदी ने किसानों के लिए कई कदम उठाए हैं।” केंद्र मंत्री ने कहा की किसानों के मुद्दे को किसी भी राज्य के साथ नहीं जोड़ना चाहिए।
#WATCH | Delhi: Union Minister Anurag Thakur says, "Next day for discussion with farmers has been fixed on Sunday… I am hopeful that the next discussion will take place in a positive environment and that we will move forward in the direction of solving these (farmers) issues.… pic.twitter.com/7As1ixxpVv
— ANI (@ANI) February 16, 2024
इसी बीच गुरुवार को भी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अर्जुन मुंडा, नित्यानंद राय और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक की। जहां सबके सामने किसानों ने अपनी मांगें भी रखीं। हालांकि लगभग 5 घंटे की इस बैठक का कोई हल नहीं निकला। जिसके बाद अब रविवार को किसानों और केंद्रीय मंत्री की मुलाकात की डेट फिक्स की गई है।
#WATCH | Union Ministers Piyush Goyal, Arjun Munda, Nityanand Rai and Punjab CM Bhagwant Mann hold a meeting with farmer leaders, in Chandigarh.
(Video: CM Bhagawant Mann PRO) pic.twitter.com/3mCx30DXbd
— ANI (@ANI) February 15, 2024
ये भी पढ़ें- Gurugram Metro: स्मार्ट सिटी को PM मोदी का तोहफा, बदलेगी शहर…
ये भी पढ़ें-Traffic Rules: कितने दिनों में भरना होता है कैमरे से कटा चालान? जानें ये रूल्स
ये भी पढ़ें-Match Fixing: मैच फिक्सिंग मामले में फंसा ये खिलाड़ी, 17 साल तक नहीं खेल पाएगा क्रिकेट