India News (इंडिया न्यूज़), Russia: रूस में विपक्ष के बड़े नेता की जेल में हुई मौत पर भयंकर बवाल मचा हुआ है। इसी बीच पश्चिमी देशों के नेताओं एलेक्सी नवलनी की मौत के मामले में पुतिन को हत्यारा करार दिया है। जिसके बाद अब सोमवार को रूस ने साफ तौर पर कहा है कि इस मामले में पश्चिमी देशों की प्रतिक्रिया अस्वीकार्य है। और युरोप के इस तरह के बयानों का राष्ट्रपति पुतिन को कोई नुकसान नहीं होगा।
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार 19 फरवरी को दावा करते हुए कहा कि सरकार नवलनी की मौत की जांच रूसी कानून के मुताबिक कर रही है। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने सोमवार को मामले में सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही हैं।
क्रेमलिन के प्रवक्ता ने आगे बताया कि, “फिलहाल, जांच के नतीजे जारी नहीं किए गए हैं, वे अज्ञात हैं।” वहीं पश्चिमी देशों के इलजामों के नकारते हुए उन्होंने आगे कहा कि इन स्थितियों में, जब कोई जानकारी नहीं है, इस तरह की अभद्र टिप्पणी करना बिल्कुल अस्वीकार्य है। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन सहित पश्चिमी नेताओं ने कहा है कि नवलनी की मौत के जिम्मेदार पुतिन हैं।
बता दें कि 16 फरवरी को आए रूस की फेडरल पेनिटेंशियरी सर्विस (संघीय प्रायश्चित सेवा) ने एक बयान के मुताबिक रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी की आर्कटिक जेल कॉलोनी में शुक्रवार को मृत्यु हो गई है। रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी वहां 19 साल की सजा काट रहे थे।
ये भी पढ़ें-Chandigarh: मेयर चुनाव केस में SC में कल फिर होगी सुनवाई,…
ये भी पढ़ें-PM Modi: कल जम्मू आएंगे PM मोदी, एजुकेशन सेक्टर को देंगे…
ये भी पढ़ें-Indian Railway: IRCTC की खास सुविधा!, जब तक टिकट कंफर्म नहीं तब तक फ्री बुकिंग, जानें डिटेल्स