India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है। इसी बीच हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले से एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां अपनी बहन को 12 वीं की बोर्ड की परीक्षा दिलवाने के लिए एक भाई बर्फ का सीना फाड़ एक रास्ता तैयार करता है। ये वीडिया न केवल दिल को छू जाता है, बल्कि बर्फ के बीच बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों के संघर्ष को भी दिखाता है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में, खंगसर की 12वीं की एक छात्रा ऋषिका, गोंधला में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए लगभग 100 सेंटीमीटर बर्फ में लगभग चार किलोमीटर पैदल चली। जिसके लिए उनके भाई पवन ने खंगसर से गोंधला में परीक्षा केंद्र तक बर्फ साफ की। दरअसल खंगसर में भी एक छात्रा को परीक्षा केंद्र पहुंचना था, लेकिन बीच रास्ते में घुटनों तक बर्फ गिरी हुई थी। इस बीच छात्रा के भाई ने बर्फ को हटाते हुए पैदल चलने के लिए बर्फ के बीच रास्ता बनाता है।
The unique example of sibling love…
In Lahaul Spiti district of Himachal Pradesh, Rishika, a student from Khangsar, walked about four kilometers in nearly 100 centimeters of snow to reach the examination center in Gondhla. Her brother Pawan cleared the snow from Khangsar to… pic.twitter.com/lySHcnGeLL
— Siddharth Bakaria (@SidHimachal) March 5, 2024
ये भी पढ़ें-Himachal Politics: हिमाचल कांग्रेस के 6 बागी विधायकों ने खटखटाया SC…
ये भी पढ़ें-Aadhaar Update: फ्री में आधार अपडेट कराने का आखिरी मौका, जानिए…
ये भी पढ़ें-Holi Tips: इस होली अपनाएं ये उपाय, मिलेगा हर बीमारी से छुटकारा