India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में मंडी पुलिस का एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल 9 मार्च को मंडी जिले में होने वाले महाशिवरात्री मेले को लेकर हिमाचल पुलिस कि ओर से नोटिस निकाला था। लेकिन नोटिस में हिमाचल पुलिस से एक बड़ी गलती हो गलती हो गई। नोटिस में सीएम का नाम सुखविंदर सिंह सुक्खू नहीं जयराम ठाकुर लिखा था।
What is this @himachalpolice , @MandiPolice ? We understand the pressure but you must also understand your position in the society! #Shivaratri #MahaShivaratri #Mahashivaratri2024 pic.twitter.com/bFfVa2ryCv
— Geeta Thakur (@Geetaathakur) March 8, 2024
सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल होने के बाद लोग हिमाचल पुलिस को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं। वायरल पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा साइड इफेक्ट ऑफ घोटा जय शंकर। वहीं एक यूजर ने लिखा गजब बेज्जती है यार। एक यूजर ने कमेंट कर कहा कॉपी पेस्ट कर दिया होगा पुराना। वहीं पोयट करने वाली गीता ठाकुर ने हिमाचर और मंडी पुलिस को टैग करते हुए कहा, हम दबाव समझते हैं लेकिन आपको समाज में अपनी स्थिति भी समझनी होगी!
आदेश की कॉपी वायरल होने और ट्रोल होने के बाद मंडी पुलिस ने इसे दुरुस्त कर नए आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं मामले को लेकर एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुराने ऑर्डर में ऊपर ब्रांच का नंबर नहीं लगा है। पहले ही गलती का पता लग गया था। यह आदेश जारी नहीं किया गया था। दुरुस्त आदेश जारी किए जा चुके हैं। यह सब कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-Ladakh: क्या है आर्टिकल 371, अगर लद्दाख में लागू हुआ तो…
ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: हिमाचल में महिलाओं को अब हर महीने मिलेंगे 1500 रुपए, कैबिनेट मीटिंग में मिली मंजूरी
ये भी पढ़ें-Shankaracharya Hills: PM मोदी ने किए शंकराचार्य पहाड़ी के दर्शन, जानें क्या है इसका महत्व और इतिहास