होम / Achinta Sheuli: लड़कियों के हॉस्टल जाता पकड़ा गया भारतीय खिलाड़ी, टूटा सपना

Achinta Sheuli: लड़कियों के हॉस्टल जाता पकड़ा गया भारतीय खिलाड़ी, टूटा सपना

• LAST UPDATED : March 16, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज़), Achinta Sheuli: भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शिउली को पेरिस ओलंपिक 2024 की तैयारी के लिए लगाए गए कैम्प से आउस कर दिया गया है। अचिंता शिउली को एनआईएस पटियाला के महिला हॉस्टल में रात में एंट्री करते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद उनपर ये एक्शन लिया गया। अचिंता ने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल 2022 में नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

पेरिस ओलंपिक में जाने का टूटा सपना

भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि, अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिसके बाद उन्हें शिविर से बाहर जाने के लिए कहा गया। जिसके चलते ही अचिंता की पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने का सपना भी अधूरा रह गया। अब इस महीने थाईलैंड के फुकेट में आईडब्ल्यूएफ विश्व कप में वो नहीं नजर आएंगे।

Also Read:  Lok Sabha Election Date 2024: चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान,…

पूरा मामला कब का है?

पूरा मामला बृहस्पतिवार की रात का है। 22 वर्षीय अचिंता को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा और उनका वीडियो भी बनाया। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) और एनआईएस पटियाला के कार्यकारी निदेशक विनीत कुमार को तुरंत इसकी जानकारी दी गई।

Also Read: Himachal News: अब किसान होंगे मालामल, जानें सरकार की इस योजना…

अचिंता शिउली फिलहाल ओलंपिक क्वालीफिकेशन दौड़ में 27वें स्थान पर हैं और उपमहाद्वीपीय कोटे के जरिए पेरिस ओलंपिक जा सकते थे। . अभी तक टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू (49 किलो) और कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता बिंदियारानी देवी पेरिस ओलंपिक की दौड़ में हैं।

ऐसा है अचिंता का वेटलिफ्टिंग करियर

अचिंता शेउली ने बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के दौरान पुरुष वेटलिफ्टिंग के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अचिंता शेउली पश्चिम बंगाल के रहने वाले है। अचिंता शेउली 2021 में उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 73 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने में कामयाब हुए थे। 73 किग्रा वर्ग में राष्ट्रीय चैम्पियन अचिंता शेउली ने कुल 313 किलोग्राम (141 किग्रा स्नैच और 172 किग्रा क्लीन एंड जर्क) उठाकर रजत पदक हासिल किया।

Also Read: Punjab News: CM मान को सुखबीर बादल ने भेजा कानूनी नोटिस,…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox