India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Breaking: जम्मू-कश्मीर में सिंध नदी में रविवार को कैब गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में कैब सवार नौ लोगों में से छह लापता हैं, वहीं तीन लोगों को बरामद किया गया है। लापता टूरिस्ट को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
दुर्घटना जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग हिल स्टेशन की है यहां रविवार को यहां एक कैब नदी में गिरने के बाद उसमें सवार नौ लोगों में से 6 लापता हैं। फिलहाल 3 लोगों को बरामद कर लिया गया है। हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस ने बताया कि टवेरा टैक्सी ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा था, जिस वजह से ये हादसा हुआ।
Wussan Battalion of Indian Army taking part in a relief mission to rescue a Tavera carrying passengers
which lost control and fell into Sindh river near Hung Park, Gund.As of now 3 pers have been recovered. One has been found dead and 2 others are critical & have been moved… pic.twitter.com/y2DM46SeDB
— Kashmir Diaries (@ToofaniBaba1) April 28, 2024
पुलिस, 34 असम राइफल्स, ग्रामीण यातायात पुलिस, नागरिक प्रशासन, स्थानीय लोग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान मौके पर लापता लोगों को रेस्क्यू करने के प्रयास में लगे हुए हैं।
ये भी पढ़ें-