India News HP (इंडिया न्यूज़), HP Loksabha Election: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने से पहले ही नकदी, जेवरात, शराब और नशीले पदार्थों की बरामदगी ने पिछले चुनाव के आंकड़ों को पार कर लिया है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 7 मई 2024 तक कुल 13.38 करोड़ रुपये की नकदी, शराब और नशीली दवाएं जब्त की जा चुकी हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में यह रकम 11.31 करोड़ रुपये थी।
जिलेवार बरामदगी की बात करें तो बिलासपुर में 51.55 लाख, चंबा में 66.80 लाख, हमीरपुर में 29.04 लाख, कांगड़ा में 2.74 करोड़, किन्नौर में 7.99 लाख, कुल्लू में 1.04 करोड़, लाहौल-स्पीति में 32 लाख, मंडी में 58.22 लाख, शिमला में 1.15 करोड़, सिरमौर में 1.20 करोड़, सोलन में 1.95 करोड़ और ऊना में 3.14 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग का कहना है कि चुनाव आयोग के कड़े निर्देशों के कारण बरामदगी में भारी गति आई है और आचार संहिता की शेष अवधि के दौरान अधिक नकदी और शराब पकड़े जाने की संभावना है।
Also Read: