India News J&K (इंडिया न्यूज़), Reasi Terror Attack: केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में पर्यटकों से भरी एक बस पर हुए खूनी आतंकवादी हमले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी है। यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया है।
इस बैठक में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की गई थी। रियासी हमले के अलावा प्रदेश में हुई कुछ अन्य आतंकी घटनाओं पर भी गंभीरता से चर्चा हुई। इस घटना में नौ लोगों की मौत हो गई थी और 41 अन्य घायल हुए थे।
बैठक के बाद अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अपने निर्णायक चरण में है। उन्होंने कहा कि हाल की घटनाओं से पता चलता है कि आतंकवाद हिंसा के अत्यधिक संगठित कृत्यों से सिकुड़कर केवल छद्म युद्ध में बदल गया है।
बैठक में हाल ही में भद्रवाह, डोडा और कठुआ में हुए आतंकी हमलों पर भी गंभीर चिंता जताई गई। सभी सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
Also Read: