India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: केंद्रीय जांच एजेंसियों ने हिमाचल के कुछ व्यापारियों पर कार्रवाई की है। इन व्यापारियों का तार सीएम सुक्खू के जुड़े होने की बात कही जा रही है। प्रदेश सरकार में मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर दिल्ली जाकर राज्य में केंद्रीय एजेंसियों को लाने का काम कर रहे हैं।
प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा, ” आपदा के वक्त जयराम ठाकुर हिमाचल के लिए कोई मदद नहीं लाए, लेकिन अब केंद्रीय एजेंसियों को पैकेज के तौर पर यहां लेकर आ रहे हैं। ” उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी अपनी आंखों के सामने हार देखकर बौखलाई हुई है।
Also Read- Himachal Apple Season: सेब की बिक्री के लिए तराजू का होना अनिवार्य, सरकार ने दिए आदेश
उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, “उपचुनाव में कांग्रेस तीनों सीटें जीत रही है। भारतीय जनता पार्टी के नेता हिटलरशाही पर उतर आए हैं। मंगलवार को ही देहरा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी होशियार सिंह गोली मारने की बात कह रहे थे। इससे पहले भी भाजपा नेता इस तरह की बातें करते रहे हैं।”