Monday, May 20, 2024
HomeबिलासपुरBilaspur News: कामिनी डोगरा बनी पहली ओल्ड पेंशर्स महिला लाभार्थी, अक्टूबर माह...

Bilaspur News: कामिनी डोगरा बनी पहली ओल्ड पेंशर्स महिला लाभार्थी, अक्टूबर माह से मिलेगा ओपीएस का लाभ

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Bilaspur News, Himachal, संवाददाता मुकेश गौतम: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत दर्ज करने के पश्चात सीएम सुखविंदर सिंह सुखु प्रदेश द्वारा ओपीएस बहाली की घोषणा कर सरकारी विभागों से सेवानिवृत्त एनपीएस कर्मचारियों को पुरानी पेंशन की सौगात दी है. वहीं पुरानी पेंशन का लाभ प्राप्त करने वाले सरकारी कमर्चारियों में बिलासपुर की कामिनी डोगरा भी शामिल हो गयी है और कामिनी डोगरा बिलासपुर जिला की पहली ओल्ड पेंशर्स महिला लाभार्थी बनी है जिन्हें अक्टूबर माह से ओपीएस का लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि कामिनी डोगरा ने शिक्षिका के रूप में सरकारी स्कूलों 12 साल 8 महीने 21 दिन का कार्यकाल पूरा करने के बाद वह दिसम्बर 2019 में वह हिंदी लेक्चरार के पद से सेवानिवृत्त हुई थी। उन्हें एनपीएस के चलते 3,107 रुपए की मासिक पेंशन मिलने लगी.

वहीं अब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा ओपीएस बहाली की घोषणा के बाद कामिनी डोगरा को पुरानी पेंशन के दायरे में लाया गया है जिसके सम्बंध में उन्हें पेंशन पेमेंट आर्डर भी विभाग की ओर से भेजा गया है और पुरानी पेंशन के तहत अब कामिनी डोगरा को 39,865 रुपए मासिक पेंशन अक्टूबर से मिलना शुरू हो जाएगी. वहीं पुरानी पेंशन मिलने से पूर्व कामिनी डोगरा ने एनपीएस के तहत प्रदेश का हिस्सा वापिस कर पुरानी पेंशन योजना का लाभ लेने की सिफारिश की थी. जिसके बाद अब कामिनी डोगरा को ट्रेजरी के चलते अगले महीने से पुरानी पेंशन मिलना शुरू होगी. वहीं ओपीएस में शामिल कर पुरानी पेंशन बहाल करने पर कामिनी डोगरा ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु सहित प्रदेश सरकार व एनपीएस कर्मचारी संघ के नेताओं का आभार जताते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुखु द्वारा सरकारी कर्मचारी का अधिकार व सम्मान वापिस करने की बात कही है.

यह भी पढ़े- Himachal News: शामलात भूमि छीने जाने के खिलाफ महिला 65 किलोमीटर दूर पैदल पहुंची नाहन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular