Monday, May 20, 2024
HomeचंबाManimahesh Yatra: राधाष्टमी के अवसर पर मणिमहेश डल झील में करा 70...

Manimahesh Yatra: राधाष्टमी के अवसर पर मणिमहेश डल झील में करा 70 हजार श्रद्धालुओं ने शाही स्नान

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Manimahesh Yatra, Himachal: मणिमहेश यात्रा के दौरान शुक्रवार को राधाष्टमी पर डल झील में करीब 70 हजार श्रद्धालुओं ने शाही स्नान किया। समूचा क्षेत्र भगवान शिव के जयकारों से गूंज उठा। पूरे उत्तर भारत से श्रद्धालु पहुंचे थे। शिव के चेलों के डल तोड़ने के बाद श्रद्धालु मणिमहेश की डल झील के किनारे शाही स्नान के शुभ मुहूर्त का इंतजार करते रहे। परंपरा का निर्वहन होने के बाद श्रद्धालुओं ने भी पवित्र डल में डुबकी लगाई।

शाही स्नान के बाद जम्मू-कश्मीर से आए श्रद्धालुओं ने वापसी करना आरंभ कर दिया, जबकि कई ने डल किनारे ही डेरा जमा लिया। शुक्रवार दोपहर 1:36 बजे शाही स्नान शुरू होते ही शिव भक्त पहले मुहूर्त में ही डल झील में उतर गए और देररात तक श्रद्धालुओं ने बारी-बारी स्नान किया। शाही स्नान का समय शनिवार दोपहर 12:18 बजे तक है। अतिरिक्त उपायुक्त भरमौर नवीन तंवर ने बताया कि राधाष्टमी स्नान के साथ ही मणिमहेश यात्रा संपन्न हो जाएगी। प्रशासन 27 सितंबर तक सभी प्रबंध समेट लेगा।

यह भी पढ़े- Shimla News: शिमला और धर्मशाला में हुई गड़बड़ियों की करी जाएगी जांच- सीएम सुक्खु ने कहा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular