India News CG (इंडिया न्यूज), Kangra News : कांगड़ा जिले के नरियाल गांव में सोमवार सुबह विजिलेंस विभाग की टीम की के हाथ भारी मात्रा में देसी शराब पकड़ी है। विजिलेंस विभाग को गुप्त सूचना दी गई थी की नारियल गॉंव में भारी मात्रा में शराब छुपाई गई है।
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के एएसपी विजिलेंस बद्री सिंह ने बताया,’सूचना मिलते ही उन्होंने कार्रवाई शुरू कर दी, और अपनी टीम के साथ नरियाल गांव में धावन बोल दिया, टीम को छानबीन के दौरान शराब की 730 पेटियां मिली।
फिलहाल इस बात की जांच होनी बाकि है, की यह शराब कहाँ सप्लाई की जानी थी। एक आरोपी भी गिरफ्तार हुआ है, आरोपी का कहना है,’शनिवार को दो ठेकेदार मेरे घर पर यह शराब रखकर गए थे, और एक दिन बाद इसे यहाँ से ले जाने वाले थे।
पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है, और जिसके घर शराब मिली थी, उससे पूछताछ जारी है। इस मामले में दो लोगों के नाम भी सामने आ रहे है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read :