Monday, May 20, 2024
HomeहमीरपुरGNM Course: जीएनएम कोर्स की काउंसलिंग 28 अगस्त से होगी शुरू, 886...

GNM Course: जीएनएम कोर्स की काउंसलिंग 28 अगस्त से होगी शुरू, 886 सीटों भरेंगी मेरिट आधार पर, अनुसूची की जारी

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), GNM Course, Himachal: मेडिकल शिक्षा एवं रिसर्च निदेशालय द्वारा तीन साल के जीएनएम कोर्स (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी किया गया। 886 सीटें मेरिट आधार पर भरी जाएगी। 28 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक चलेगी काउंसलिंग। मेडिकल शिक्षा तथा रिसर्च निदेशालय ने जीएनएम कोर्स की मेरिट सूची वेबसाइट पर डाल दी है। जमा दो मेडिकल संकाय के सामान्य, अनुसूचित जाति-जनजाति और सभी वर्ग के अभ्यर्थी जिनके 73.20 से लेकर 94.60 प्रतिशत अंक हैं, वे 28 अगस्त को काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

कब होगी किसकी काउंसलिंग? 

इसके अतिरिक्त 46 से लेकर 73 प्रतिशत अंक वाली छात्राओं की काउंसलिंग 29 अगस्त, नॉन मेडिकल संकाय के अभ्यर्थी जिनके अंक 45.60 से लेकर 93 प्रतिशत हैं, उनकी काउंसलिंग 30 अगस्त को होगी। जमा दो कला संकाय और कॉमर्स संकाय के सभी वर्ग के अभ्यर्थी जिनके अंक 83.40 से लेकर 93 के बीच हैं, उनकी काउंसलिंग 30 अगस्त, 70.20 से 83.20 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 31 अगस्त को होगी।

इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में होगी 

इसके अलावा 40.80 से 70 प्रतिशत अंक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग एक सितंबर को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में होगी। मेडिकल शिक्षा और रिसर्च निदेशालय के अधिकारी अनिल ने बताया तीन वर्षीय जीएनएम कोर्स की मेरिट लिस्ट और काउंसलिंग शेड्यूल वेबसाइट पर उपलब्ध है। उसके अनुसार ही अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। बताया कि काउंसलिंग में आने वाले अभ्यर्थीयों द्वारा सभी दस्तावेजों के साथ प्रतिशत अंकों के आधार पर काउंसलिंग में भाग लें।

ये भी पढ़े- 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular