होम / Kisaan Andolan: हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं हुई सस्पेंड, किसान आंदोलन पर हरियाणा सरकार का फैसला

Kisaan Andolan: हरियाणा में कई जगहों पर इंटरनेट सेवाएं हुई सस्पेंड, किसान आंदोलन पर हरियाणा सरकार का फैसला

• LAST UPDATED : February 11, 2024

Kisaan Andolan:  पंजाब हरियाणा के किसानों द्वारा एक बार फिर अपनी मांगे उठाएंगे। इस मामले में वे दिल्ली कोच करने का ऐलान कर चुके हैं। किसानों द्वारा 13 फरवरी को दिल्ली पहुंचने का ऐलान किया गया है। इस कान के बाद हरियाणा सरकार द्वारा भी सख्त कदम उठाए गए हैं। तरफ जहां रास्तों को परमानेंट बैरिकेडिंग से बंद कर दिया गया है, दूसरी और आज से 13 फरवरी तक हरियाणा के कई जिलों में मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई है।

हरियाणा सरकार द्वारा अंबाला कुरुक्षेत्र कैथल दिन हिसार फतेहाबाद और सिरसा जिलों के अधिकतर क्षेत्र में वॉइस कॉल के अलावा बाकी सभी मोबाइल नेटवर्क कैसे मारे बंद की गई है। बल्क एसएमएस तथा सभी डोंगल सेवाएं भी सस्पेंड कर दी गई। आदेश 11 फरवरी के सुबह 6 बजे से 13 फरवरी की रात 11:59 बजे तक लागू रहने वाला है।

Kisaan Andolan

Kisaan Andolan

हरियाणा के अलावा गृह सचिव ने आदेश जारी किया कि कुछ संगठनों द्वारा किए गए किसान आंदोलन के आह्वान के मद्देनजर, तनाव, झुंझलाहट, आंदोलन, सार्वजनिक तथा निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की संभावना है। अंबाला, कुरूक्षेत्र, कैथल, जिंद, हिसार, फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों में शांति भंग की आशेका है। ऐसे में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं, SMS सेवाओं तथा बाकि डोंगल सेवाओं पर सोशल मीडिया/मैसेजिंग सेवाओं के जरिए जनता तक प्रसारित की जा सकें।

ये भी पढ़े- Gemini: Google ने AI चैटबॉट को रिब्रांड कर जेमिनी का दिया…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox