India News (इंडिया न्यूज़), Dengue, संवाददाता जितेंदर ठाकुर: सिरमौर जिला में बढ़ते हुए डेंगु मरीजों की गंभीरता के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. अजय पाठक की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को नाहन में स्वास्थ्य विभाग की विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
इस बैठक में सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ शिक्षक और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। बैठक में प्रत्येक चिकित्सा खंड में डेंगू एवं अन्य बुखार संबंधित बीमारियों का विस्तृत जायजा लिया गया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय पाठक ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि वह अपने अपने क्षेत्र की आशा वर्कर के सहयोग से आगामी सोमवार से विशेष अभियान चलाएं जिससे कि घर-घर जाकर लोगों को मच्छरों से बचने के बारे में जागरूक किया जा सके। इसके अलावा घरों के आसपास पानी इकट्ठा इकट्ठा ना होने दें और विशेष सफाई का ध्यान रखें।
सी एम ओ डॉ अजय पाठक ने बतायाकि लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर सोमवार से विशेष जागरूकता अभियान शुरू किये जायेंगे और इस के साथ ही जिला के समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि स्कूलों अथवा अन्य स्थानों पर जहां लोग एकत्रित होते हैं ऐसे स्थानों पर डेंगू के बारे में जागरूकता फैलाई जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के संबंधित अधिकारियों से भी पुनः फागिंग अथवा स्प्रे करने के लिए कहा गया ताकि मच्छरों को समाप्त किया जा सके।
ये भी पढ़े- Himachal: राज्य सचिवालय, सरकारी दफ्तरों में लगी जींस, टी-शर्ट पर…