India News (इंडिया न्यूज़), Budget 2024: 1 फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। जिसे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में प्रस्तुत करेंगी। लेकिन बटज पेश होने से पहले केंद्र सरकार ने आम लोगों को राहत दी है। बता दें कि, केंद्र सरकार ने मोबाइल फोन इंडस्ट्री को बड़ा तोहफा दिया है। इससे इंपोर्ट ड्यूटी कटौती के बाद देश में मोबाइल फोन का निर्माण सस्ता हो जाएगा। जिससे लोग कम दाम में मोबाइल फोन खरीद सकेंगे।
केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय ने इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन में जानकारी दी गई है कि, सरकार ने आम जनता के हित में यह फैसला लिया है। इसमे जानकारी दी गई है कि, मोबाइल पार्ट्स पर इंपोर्ट डयूटी को घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। इसमे अन्य भी मोबाइल पार्ट्स शामिल है। सरकार के इस इंपोर्ट ड्यूटी कटौती के फैसले से आम जनता को राहत मिलेगी। इससे मोबाइल फोन के पार्ट्स मंगाना यानी आयात करना सस्ता हो जाएगा।
Also Read: Chandigarh Mayor Election: अनिल मसीह पर लग रहे चुनाव में गड़बड़ी…