India News (इंडिया न्यूज़),Chandigarh Mayor Resign: सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर होने वाली सुनवाई से एक दिन पहले भाजपा ने अपना खेला शुरू कर दिया है। एक तरफ बीते रविवार यानी 18 फरवरी को BJP के नेता मनोज सोनकर ने चंडीगढ़ के महापौर पद से इस्तीफा दिया तो वहीं दूसरी ओर AAP पार्टी के तीन पार्षदों ने बीजेपी का दामन थाम लिया।
पूनम देवी, नेहा मुसावत और गुरचरण काला ने आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ा बीजेपी पार्टी का दामन थामा है। तीनों पार्षद दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में भाजपा पार्टी में शामिल हुए थे। तीनों पार्षदों के बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी के पार्षदों की संख्या 18 हो गई है। मेयर बनाने के पार्टी को सिर्फ 18 वोट ही चाहिए। जिसके चलते मेयर के जब चुनाव होंगे तो भाजपा आसानी से जीत सकती है।
इस मामले में भाजपा की चंडीगढ़ इकाई के प्रमुख जतिंदर पाल मल्होत्रा ने कहा कि, “सोनकर ने निगम आयुक्त को अपना इस्तीफा दे दिया है। आगे उन्होंने कहा कि, कांग्रेस और आप के बीच कोई गठबंधन नहीं है वो सिर्फ जनता को पागल बना रहे है।” इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण सूद ने कहा कि, ‘AAP’ के तीन पार्षद उनकी पार्टी यानी की बीजेपी की पार्टी में शामिल हो गए है।
बता दें कि, सोनकर ने महापौर पद के लिए हुए चुनाव में ‘AAP’ के कुलदीप कुमार को मात दी थी। सोनकर को 16, जबकि कुमार को 12 वोट ही मिले थे और 8 वोट अवैध बताए गए थे। जिसके बाद कुलदीप कुमार ने बाद में उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
Also Read: