होम / Cotton Candy: हिमाचल में कॉटन कैंडी पर लगा प्रतिबंध, सामने आई ये वजह

Cotton Candy: हिमाचल में कॉटन कैंडी पर लगा प्रतिबंध, सामने आई ये वजह

• LAST UPDATED : March 16, 2024

India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Cotton Candy: स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हिमाचल प्रदेश में कॉटन कैंडी बेचने और बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि यह फैसला सैंपल फेल होने के बाद लिया गया है। शिमला समेत बिलासपुर, सोलन और कई अन्य शहरों में इसके सैंपल भरे गए थे। जानकारी के मुताबिक सभी में जानलेवा केमिकल पाया गया है।

केमिकल से हो सकता है कैंसर

20 फरवरी को सोलन में शहर से सात सैंप भरे थे। जिसे जांच के लिए सीटीएल कंडाघाट भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक उनमें रोडामाइन बी केमिकल पाया गया है। जिससे लोगों को कैंसर हो सकते हैं। सरकार ने इसमें कदम उठाते हुए इससे संबंधित विक्रेताओं को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। बता दें कि नगर निगम ने खाद्य सुरक्षा विभाग ने जांच के लिए ऑरेंज, व्हाइट, ग्रीन-पर्पल, पिंक, येलो, पर्पल और सी ग्रीन कैंडी के सैंपल भरे थे।

कॉटन कैंटी बेचने पर लगया गया प्रतिबंध

जानकारी मिली थी कि कैंडी का रंग गुलाबी करने के लिए रोडामाइन-बी का यूज किया जाता है। जो केमिकल हमारी हेल्थ के लिए बहुत ही हनिकारक है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि रोडामाइन-बी का इस्तेमाल खाने की वस्तुओं में करना प्रतिबंधित है। वहीं स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल में कॉटन कैंडी बनाने और बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Also Read:  Immunity: बदलते मौसम के साथ अपने डेली रूटीन में लाएं ये…

Also Read:  Women’s Health: महिलाएं जरूर करवाएं ये हेल्थ टेस्ट, बीमारियों का खतरा…

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox