India News (इंडिया न्यूज़) Exam Paper Leak: JE Civil भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में आरोपियों से सोमवार को विजिलेंस थाना हमीरपुर में पूछताछ हुई। पुलिस ने पेपर लीक मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के पद से बर्खास्त हो चुके रवि कुमार ने प्रश्नपत्र हासिल करने के बाद ग्राहक ढूंढने का काम शुरू किया। इसी बीच रवि कुमार की मुलाकात JE Civil के उम्मीदवार मुकेश कुमार से हुई। पिता-पुत्र ने रवि कुमार के साथ प्रश्नपत्र को लेकर बात की और पूर्व हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग की गोपनीय शाखा में तैनात वरिष्ठ सहायक उमा आजाद से मिलवाया। इसके बाद फिर दो लाख रुपये में प्रश्नपत्र का सौदा हुआ। जानकारी के मुताबिक उमा आजाद 23 दिसंबर 2022 को विजिलेंस ने जेओए आईटी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया था।
गौरतलब है कि पोस्ट कोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के आयोजन से पूर्व आरोपी रवि कुमार ने उमा आजाद से इस भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र हासिल कर लिया था। साथ ही एक लाख रुपये में सौदा किया गया था। इस भर्ती परीक्षा को पास करने के बाद रवि की नियुक्ति क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय कांगड़ा में हुई। लेकिन इस बीच SIT ने इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक में 22 मार्च 2023 को विजिलेंस थाना हमीरपुर में मामला दर्ज किया और रवि कुमार को गिरफ्तार किया। फिलहाल रवि कुमार को ट्रैफिक इंस्पेक्टर पद से बर्खास्त कर दिया है।