India News HP(इंडिया न्यूज़),Una News: गर्मियों का मौसम शुरू होते ही राज्य के मैदानी इलाकों में आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार, ऊना जिले से भीषण अग्निकांड की खबर सामने आई है। इस भीषण आग की वजह से प्रवासी मजदूरों की 60 से 70 झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं।
सूचना मिलते ही आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, जबकि दो 108 एंबुलेंस भी मौके पर मौजूद हैं। वहीँ, हादसे में कोई के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि भीषण आग के कारण पीड़ितों का रखा सारा कीमती सामान और अन्य सामान जलकर राख हो गया है। सभी प्रवासी बिहार के रहने वाले हैं जो खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं।
Also Read: