India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Bypoll: हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव को लेकर बिगुल फूंक चुके हैं। इसी बीच बीजेपी नेता और हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार, 5 जुलाई को चुनाव प्रचार किया। वे नुक्कड़ नाटक को संबोधित करते हुए प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री सुक्खू डराने धमकाने की राजनीति कर रहे हैं। वह ( सीएम) अपने भाषणों में कह रहे हैं कि अगर भाजपा जीतती भी है तो उसके विधायक काम किससे करवाएंगे। सीएम तो मैं ही रहूंगा।”
बीजेपी नेता ने सीएम के इस बयान को निंदनीय बताया और कहा लोकतंत्र ऐसे नहीं चलता। भाजपा विधायकों का काम हम करवाएंगे। कांग्रेस केवल भ्रम फैला रही है। कांग्रेस पार्टी पहले बीजेपी पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाती थी, जो पूरी तरह से निराधार है। आपको बता दें कि सांसद की ये चुनावी जनसभा बारिश के समय हो रही थी।
Also Read- Himachal politics: श्रीकांत शर्मा बीजेपी के होंगे प्रदेश प्रभारी, संजय टंडन होंगे सह प्रभारी
भाजपा सांसद के इस बयान का जवाब देते हुए आशीष शर्मा ने कहा यह उपचुनाव मुद्दों का नहीं बल्कि भ्रम फैलाने का हो गया है। उन्होंने आगे कहा जो भी कांग्रेस नेता हमीरपुर आ रहे हैं सभी दुष्प्रचार फैला रहे हैं। आपको बता दें हिमाचल प्रदेश की तीन विधानसभा सीट हमीरपुर, नालागढ़ और देहरा में 10 जुलाई को मतदान होना है। जबकि 13 जुलाई को परिणाम आएंगे। इन तीनों विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
Also Read- Weather Update: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से 77 सड़कें बंद, ऑरेंज अलर्ट जारी