India News HP ( इंडिया न्यूज ), Himachal Fire: नईदून (हमीरपुर)। नईदून थाना क्षेत्र के अंतर्गत करोडा गांव के समीप जंगल किनारे लगी आग की चपेट में आकर किटपल पंचायत निवासी पृथ्वी चंद व प्रभु राम की पशुशाला जलकर राख हो गई।
दोनों को एक-एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। विभाग के कर्मचारियों ने ग्रामीणों की मदद से नईदून में चार अन्य स्थानों पर लगी आग को बुझाने में सफलता हासिल की। उधर, वन विभाग की शिकायत पर नईदून पुलिस ने भी आगजनी का मामला दर्ज किया है।
आरोप है कि लोग जानबूझकर जंगलों में आग लगा रहे हैं। उधर, वीरवार रात को कांगू रेस्ट हाउस के समीप जंगल में आग लगने की सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आग पर काबू पा लिया। विभाग की इस कार्रवाई से रेस्ट हाउस जलने से बच गया। शुक्रवार सुबह अमलेहड़ गांव व गौणा गांव के जंगल में लगी आग पर विभाग के कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए समय रहते उसे बुझा दिया।
शुक्रवार सुबह हमीरपुर रोड पर नैदून बस स्टैंड के पास झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ने जंगल के पास कूड़े में आग लगा दी, जिससे देखते ही देखते जंगल में आग लग गई। पास ही स्थित हिमालय होटल के मालिक पवन परमार ने इसकी सूचना विभाग को दी। सूचना मिलते ही रेंज अधिकारी राजीव सूद के नेतृत्व में विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई, अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था। घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर एक गांव बसा हुआ है।
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…