India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Forest Fire: हिमाचल प्रदेश के सोलन के जंगलों में भीषण आग लग गई है। आग बुझाने के लिए वन अधिकारी और दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “आग 2-3 दिनों से लगी हुई है। आग पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है, हालांकि सभी ग्रामीण पिछले कुछ समय से कोशिश कर रहे हैं। हमने आग पर काबू पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन हम इसमें असफल रहे। वन अधिकारी यहां मौजूद हैं और उन्होंने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।”
VIDEO | The forest fire has continued since last 10 hours in Solan, Himachal Pradesh. It is getting difficult to control the fire as it is a dense forest. Forest department officials and locals are trying to douse it. pic.twitter.com/3NlgPxZLPY
— Press Trust of India (@PTI_News) June 16, 2024
#WATCH | Himachal Pradesh: Fire breaks out in the forests of Solan. Forest officials and fire tenders trying to douse the fire. pic.twitter.com/6Obip5u0bV
— ANI (@ANI) June 16, 2024
इससे पहले, हिमाचल प्रदेश वन विभाग ने राज्य में 1,500 से ज़्यादा जंगल में आग लगने की घटनाएँ दर्ज की थीं।
विभाग से उपलब्ध डेटा के अनुसार, पिछले 50 दिनों में आग की घटनाओं में 13,000 हेक्टेयर से ज़्यादा वन भूमि को नुकसान पहुँचा है। पहाड़ी राज्य में आग का मौसम 15 अप्रैल से शुरू होकर 30 जून तक चलता है।
Also Read- World Blood Donor Day: क्या कैंसर मरीज कर सकते हैं किसी के लिए रक्तदान? एक्सपर्ट्स से जानें जवाब
अब तक हमीरपुर जिले की 70 बीटों में आग की 200 घटनाएं सामने आई हैं। 1990.55 हेक्टेयर वन क्षेत्र जलकर राख हो गया है।
Also Read- Health Tips: दवाई खाने के बाद ये सब ना करें, हो सकती है आपकी मौत