होम / कंगना पर विक्रमादित्य सिंह का तंज, ‘आपदा में नहीं पूछा हाल, अब खुद को बता रहीं मंडी की बेटी’

कंगना पर विक्रमादित्य सिंह का तंज, ‘आपदा में नहीं पूछा हाल, अब खुद को बता रहीं मंडी की बेटी’

• LAST UPDATED : May 28, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज), Himachal Lok Sabha Chunav 2024: हिमाचल प्रदेश में 1 जून को मतदान होने हैं। देशभर में मंडी संसदीय क्षेत्र हॉट सीट बना हुआ है। यहां मुकाबला बीजेपी की कंगना रनौत और कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के बीच है। ऐसे में दोनों नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने एक बार फिर कंगना पर करारा तंज कसा है। सोमवार को सुंदरनगर विधानसभा के चरखड़ी, नेहरी और देहर में जनसभाओं को संबोधित करते हुए विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को मंडी में कांग्रेस के विकास कार्य नजर नहीं आ रहे हैं।

कंगना को विकास नजर नहीं आ रहा

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना रनौत अपनी चुनावी सभाओं में कहती हैं कि वीरभद्र सिंह और सांसद प्रतिभा सिंह ने इस क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं किया। कंगना को अपना चश्मा बदलने की जरूरत है। मंडी में आईआईटी, मेडिकल कॉलेज और कीरतपुर फोरलेन पूर्व कांग्रेस सरकार और वीरभद्र सिंह की देन है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि वीरभद्र सिंह ने मुख्यमंत्री और सांसद रहते हुए क्षेत्र का विकास किया और जनता खुद इसकी गवाह है।

विक्रमादित्य सिंह का कंगना रनौत पर तंज

विक्रमादित्य सिंह ने तंज कसते हुए कहा, ”बेटी भांबला अपने घर की नहीं बन पाई तो मंडी की क्या बनेगी?” आज वह खुद को मंडी की बेटी बताकर लोगों से वोट मांग रही हैं। जिसने विपदा के समय अपने परिवार की भी सुध नहीं ली, वह दूसरों का दुख-दर्द क्या समझेगी? विक्रमादित्य सिंह ने कहा, कंगना रनौत अभी तक मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए अपना विजन नहीं बता पाई हैं. उन्होंने कहा कि कंगना रनौत को न तो भूगोल का ज्ञान है और न ही इतिहास का. उनका दावा है कि देश को आजादी 2014 के बाद मिली। ऐसे में उनके सामान्य ज्ञान की भी आसानी से कल्पना की जा सकती है।

Read More:

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox