Saturday, July 27, 2024
Homeहिमाचल प्रदेशHimachal News: जंगल में फंसे तीन युवको की मणिकर्ण पुलिस ने देवदूत...

Himachal News: जंगल में फंसे तीन युवको की मणिकर्ण पुलिस ने देवदूत बनकर बचाई जान, ट्रैकिंग के लिए गये थे युवक

- Advertisement -

India News Himachal (इंडिया न्यूज), Himachal News: कुल्लू की मणिकर्ण घाटी में दिल्ली से आए तीन पर्यटक सरपास ट्रैक से रास्ता भटक कर जंगल में फंस गए। शनिवार सायं पांच बजे पुलिस कंट्रोल रूम कल्लू को सूचना मिली कि तीन पर्यटक जंगल में फंस गए हैं।

पुलिस ने की तलाश

मणिकर्ण चौकी से मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर, मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार स्थानीय दो व्यक्तियों विपिन कुमार व गोवर्धन के साथ पर्यटकों की तलाश में रवाना हुए। पुलगा पहुंचने पर पुलिस वहां के दो स्थानीय व्यक्तियों को अपने साथ लेकर तीनों पर्यटको को खोजने के लिए सरपसा निकल गयी रातभर तलाश करते हुए टीम जंगल में गई और पंचू थाच से नीचे जंगल में पहुंचे और तीन व्यक्ति एक नाले के किनारे फंसे मिले।

रेस्‍क्यू कर लाया गया मणिकर्ण पुलिस चौकी

इन तीनों पर्यटकों को रेस्क्यू कर टीम जंगल से होते हुए पुलगा गांव में सुबह पांच बजे पहुंची। बाद में इन्हें पुलिस चौकी मणिकर्ण लाया गया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही पुलिस टीम जंगल की ओर रवाना हुई और तीनों पर्यटकों को सुरक्षित लाया गया है। उन्होंने कहा कि सभी पर्यटकों से आग्रह कि बिना पंजीकरण के ट्रैकिंग पर न जाएं।

तीनों की हुई पहचान

इनकी पहचान 29 वर्षीय आदित्य घोषाल निवासी के-705, बीपीटीपी पार्क एलीट प्रीमियम, सेक्टर 84, फरीदाबाद, हरियाणा, 28 वर्षीय परवेज निवासी मकान नंबर-13 सेट नंबर-3 भरथल द्वारका सेक्टर-26 नई दिल्ली व 26 वर्षीय अजय सिंह निवासी मकान नंबर-191, एमसीडी गर्ल्स स्कूल के पास, भरथल, द्वारका सेक्टर-26 नई दिल्ली के रूप में हुई है।

यह भी पढ़े:

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular