India News Himachal ( इंडिया न्यूज ) Himachal News: हिमाचल प्रदेश की सरकार किसानों को खेती से ज्यादा फायदा कमाने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी क्रम में हर वर्ष पंयायत से 10 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का लक्ष्य बनाया गया है। बता दें कि इसे लेकर शिमला स्थित कृषि भवन बालूगंज में बैठक भी की गई है। इसे राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना के जरिए किसानों को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने के लिए किया जा रहा है।
बता दें कि इसमें चंबा के पांगी क्षेत्र और जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के काजा में किसानों को खेती से प्रेरित करने की कोशिश की जाएगी। इसी क्रम में बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए राज्य के कृषि भवन बालूगंज में शुकर्वार को बैठक की गई है। इसमें प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना के राज्य परियोजना निदेशक हेमिस नेगी ने अधिकारियों को बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए तैयारी करने और आगामी वित्तीय वर्ष के लिए कार्ययोजना तैयार कर 31 मार्च से पहले भेजने के निर्देश दिए।
राजीव गांधी प्राकृतिक खेती स्टार्टअप योजना के तहत किसानों और बागवानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए भी काम किया जाएगा। योजना में संयुक्त कृषि निदेशक प्रशासनिक डॉ. रवीन्द्र सिंह जसरोटिया ने बताया कि बैठक में बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं।
Also Read: Punjab News: CM मान को सुखबीर बादल ने भेजा कानूनी नोटिस,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…