होम / Himachal Politics: ऋषिकेश शिफ्ट हुए हिमाचल के 6 बागी विधायक, CM सुक्खू ने कहा CRPF के कब्जे में दर्द में होंगे MLA

Himachal Politics: ऋषिकेश शिफ्ट हुए हिमाचल के 6 बागी विधायक, CM सुक्खू ने कहा CRPF के कब्जे में दर्द में होंगे MLA

• LAST UPDATED : March 8, 2024

India News Himachal (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: 27 फरवरी को पंचकूला के होटल में रुके हुए कांग्रेस के बागी नेताओं को ऋषिकेश के एक होटल में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि 3 निर्दलीय विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह और आशीष शर्मा भी उन्हीं के साथ हैं।

ऋषिकेश शिफ्ट हुए हिमाचल के 6 बागी विधायक

शुक्रवार 8 मार्च को कांग्रेस के बागी विधायकों को पंचकुला से कहीं और शिफ्ट करने की बात चल रही थी। तरह तरह की कयास लगाए जा रहे थे। सुनने में आ रहा था कि पंचकुला से उन्हें चार्टर्ड प्लेन से देहरादून शिफ्ट किया जाएगा। हालांकि उन्हें देहरादून नहीं बल्कि ऋषिकेश के एक होटल में शिफ्ट किया गया। कांग्रेस के 6 बागी विधायक सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल को लेकर एक चार्टड प्लेन पंचकूला से उड़ाकर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। जहां से उन्हें गाड़ियों में ऋषिकेश के एक होटल में ठहराया गया।

CM सुक्खू ने कहा विधायक दुखी हैं

इसी बीच कांग्रेस के बागी विधायकों को लेकर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पालमपुर में कहा, ‘सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे पता चला है कि विधायकों को पंचकुला के होटल से निकाल दिया गया है और चंडीगढ़ से एक चार्टर विमान उड़ाया गया है क्योंकि विधायकों के परिवार के सदस्य वहां थे। उन पर वापस लौटने का दबाव बना रहे हैं। कुछ विधायक दुखी हैं। उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा में रखा गया है। क्या ऐसे ही लोकतंत्र मजबूत रहेगा? खरीद-फरोख्त से लोकतंत्र कमजोर होता है। किसी भी विधायक ने मुझसे संपर्क नहीं किया है।’

हिमाचल में सियासी उथल पुथल

हिमाचल में संकट 27 फरवरी को तब शुरू हुआ जब छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और समझा जाता है कि वे भाजपा के साथ हैं। क्रॉस वोटिंग के परिणामस्वरूप कांग्रेस के बहुमत में होने के बावजूद, राज्य की एकमात्र राज्यसभा सीट पर भाजपा की चौंकाने वाली जीत हुई। जिसके बाद स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने इन 6 विधायकों को अयोग्य करार दिया था। इनमें सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, चैतन्य शर्मा, रवि ठाकुर, देवेंद्र भुट्टो और इंद्र दत्त लखनपाल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें-Himachal Pradesh: हिमाचल पुलिस ने BJP के जयराम ठाकुर को बताया…

ये भी पढ़ें-Ladakh: क्या है आर्टिकल 371, अगर लद्दाख में लागू हुआ तो…

ये भी पढ़ें-Holi Tips: होली पर रखें त्वचा का खास ख्याल, फॉलो करें ये टिप्स

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox