India News (इंडिया न्यूज़) Himachal Pradesh, संवाददाता-कमल गुप्ता: प्रदेश की पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध बीड़ बिलिंग घाटी से पोलैंड के एक लापता पायलट का तीसरे दिन दोपहर तक भी कोई सुराग़ हाथ नहीं लग पाया है। दूसरे दिन भी हेलीकॉप्टर की मदद ली गई लेकिन कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लग सकी। लेकिन धर्मशाला के समीप 4000 फुट की पहाड़ियों पर पायलट की हारनेस व ग्लाइडर से सम्बंधित कुछ सामान रेसकयू करने गए चॉपर की टीम को हाथ लगा है।
इसके साथ ही बिलिंग में लगातार हो रही दुर्घटनाओं व बिना अनुमति चल रहे प्रशिक्षण संस्थानों को लेकर एसडीएम बैजनाथ ने बैजनाथ दौरे पर आए पर्यटन विभाग के अधिकारियों से पुलिस बल की सहायता लेने व कड़ी कार्रवाई करने की माँग की है, ताकि सुबह सवेरे बिना जानकारी के हो रही उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया जा सके। ग़ौरतलब है कि लापता हुए पायलट ने सोमवार को बिलिंग से फ्लाइंग की थी। लेकिन सोमवार देर सायं तब वह वापस नहीं लौटे और ना ही उनका किसी से कोई संपर्क हो पाया था।
उनकी बेटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके पिता इंग्लिश या कोई स्थानीय भाषा नहीं जानते हैं। उन्होंने गुहार लगाई है कि किसी को इस संबंध में कोई जानकारी हो तो वे उनसे या प्रशासन से संपर्क साधे। उधर, एसडीएम बैजनाथ डीसी ठाकुर ने बताया कि लापता पायलट को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम को हेलीकॉप्टर मे भेजा गया था, जिसके बाद भी तीसरे दिन दोपहर तक पायलट का पता नहीं चल सका है। लेकिन ग्लाइडर के साथ लगे हारनेस व अन्य सामान हाथ लगा है ।
Also Read:
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…