होम / HPBOSE 12th Result Out : बोर्ड ने किया रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक! इन छात्रों ने किया टॉप

HPBOSE 12th Result Out : बोर्ड ने किया रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक! इन छात्रों ने किया टॉप

• LAST UPDATED : April 29, 2024

India News HP (इंडिया न्यूज),HP 12th Board Result Out : हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने किया रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने आज कक्षा 12वीं के नतीजे कर दिए है। लाखों छात्रों का बेसब्री से इंतजार खत्म हो गया है,धर्मशाला स्थित बोर्ड ने दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए परिणाम की घोषणा कर दी।

एचपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स
साइंस टॉपर– कामाक्षी शर्मा और छाया चौहान (98.80 प्रतिशत)। दोनों ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं.

आर्ट्स टॉपर– अर्शिता (98 प्रतिशत)। उन्होंने 500 में से 490 अंक हासिल किए हैं.

कॉमर्स टॉपर- शाव्या (98 प्रतिशत)। उन्होंने 500 में से 490 अंक भी हासिल किए हैं.

मुकाबले कम बच्चे हुए पास
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) कक्षा 12 परिणाम 2024 आज, 29 अप्रैल को बोर्ड अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया गया है। इस साल लगभग 85,000 छात्रों ने एचपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा दी है, जिनमें से 73.76 प्रतिशत ही हुए है पास ।

इस वेबसाइट पर आया रिजल्ट
नतीजे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देखे जा सकते हैं। यदि आधिकारिक वेबसाइट क्रैश हो गई है या छात्रों के पास इंटरनेट नहीं है, तो वे एसएमएस के जरिए भी अपने अंक देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें रिजल्ट 
स्टेप 1- आधिकारिक वेबसाइट HPBOSE – hpbose.org पर क्लिक करें ।

स्टेप 2- फ्रंट पेज पर ‘रिजल्ट’ टैब देखें।

स्टेप 3- ‘एचपीबीओएसई कक्षा 12 रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें
स्टेप 4- दिए गए फ़ील्ड में अपना रोल नंबर और डिटेल्स दर्ज करें।

स्टेप 5- अब सब्मिट कर दें। आपका स्क्रीन पर दिखेगा।

छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि कक्षा 12 का परिणाम ऑनलाइन अनंतिम मार्कशीट के रूप में घोषित किया जाएगा। परिणाम घोषित होने के कुछ दिनों बाद उन्हें अपने संबंधित स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट एकत्र करनी होगी।

छात्रों को रिजल्ट विंडो में अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। रोल नंबर एडमिट कार्ड पर मिल जाएगा। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स समेत तीनों स्ट्रीम के नतीजे घोषित किए जाएंगे। पास होने के लिए थ्योरी, प्रैक्टिकल और एग्रीगेट में 33% अंक जरूरी हैं।

असफलता से ना हो निराश
असफल छात्रों के पास रीएपीयर का मौका होगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा जून में संभावित है। पिछले साल बोर्ड ने 20 मई को 12वीं के नतीजे घोषित किए थे। इस बार एक महीने पहले आ रहे हैं।

Also Read : HP News : शिक्षिका की अभद्र हरकत, बच्चों पर दबाव बनाने के लिए उठाया चाकू, वीडियो वायरल

 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox