India News ( इंडिया न्यूज ) Indian Olympic Association: कुश्ती फेडरेशन के लिए भारतिय ओलंपिक संघ ने अब एक बड़ा फैसला लिया है। 24 घंटे के अंदर ओलंपिक संघ एक तीन सदस्य कमिटी बनाने जा रही है। जिसमें एक महिला भी शामिल रहेगी। ये ऐलान ऐसे समय हुआ है जब खेल मंत्रालय ने 24 दिसंबर को भारतीय कुश्ती महासंघ की मान्यता रद्द कर दी।
बता दें कि यह पहला मौका नही है जब कुश्ती फेडरेशन को चलाने के लिए इस तरह की कमिटी का गठन किया गया है। इससे पहले भी अप्रैल में पहलवानों के प्रदर्थन के चलते दो सदस्य कमेटी का गठन किया था। जिसमें संघ की उत्कृष्ट योग्यता वाली खिलाड़ी सुमा शिरूर और IOA कार्यकारी परिषद के सदस्य भूपेंद्र सिंह बाजवा को शामिल किया गया था
जानकारी के लिए आपको बता दें कि महसंघ में चल रहे भारी विवाद के चलते खेल मंत्रालय के द्वारा रविवार यानी आज WFI की मान्यता रद्द कर दी गई थी। साथ ही संघ के नए नियुक्त अध्य़क्ष को संजय सिंह को भी सस्पेंड कर दिया गया था। बता दें कि मंत्रालय ने यह ऐलान कुश्ती संघ जूनियर नेशनल चैंपियनशिप को उत्तर प्रदेश के गोंडा में कराने के बाद की।
Also Read: Brij Bhushan on WFI Suspension: WFI की सस्पेंशन पर बोले सामने…
Also Read: Harmanpreet Kaur: इंडियन महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, किया यह…
Also Read: WFI: पहलवानों के बीच चल रही कुश्ती में सरकार का बड़ा…