होम / Jaahnavi Kandula death: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की हत्या में नहीं मिले सबूत, पुलिस अधिकारी पर नहीं चलेगा मुकदमा

Jaahnavi Kandula death: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की हत्या में नहीं मिले सबूत, पुलिस अधिकारी पर नहीं चलेगा मुकदमा

• LAST UPDATED : February 22, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),Jaahnavi Kandula death: भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला केस में नया मोड़ आ गया है। दरअसल, जिस अमेरिकी पुलिस ने जाह्नवी कंडुला को टक्कर मारी थी उसके खिलाफ कोई भी पूख्ता सबूत नहीं मिले है। जिसके वजह से पुलिस पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होगा।

FOX13 सिएटल की रिपोर्ट क्या कहती है?

FOX13 सिएटल की रिपोर्ट के हिसाब से, किंग काउंटी अभियोजक ने कहा कि जाहन्वी कांडुला की मौत दुखद हैंं लेकिन इस मामले में सिएटल पुलिस अधिकारी केवि के ऊपर कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिले। जिससे ये साबित हो की वो इस केस के आरोपी है। बता दें कि, कांडुला की जनवरी में उस समय मौत हो गई थी जब अधिकारी केविन डेव

कांडुला की जनवरी के महीने में मौत हुई थी, एक अमेरिकी पुलिस अधिकीर केविन डेव ने पुलिस वाहन ने उसे टक्कर मारी थी। बता दें कि, पुलिसकर्मी 119 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक की रफ्तार से गाड़ी चला रहा था। तभी अचानक उसके सामने कांडुला आ गई और उसकी मौत हो गई।

Also Read: 

SHARE
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox