India News Himachal ( इंडिया न्यूज) Kangra News: पुलिस चौकी कोटला के अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। मृतक की पहचान अमित धीमान (27) पुत्र राकेश कुमार निवासी भटका, डाकघर कोपड़ा, तहसील नूरपुर के रूप में हुई है। अमित धीमान फोरलेन निर्माण कार्य में लगी एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में बतौर इंजीनियर कार्यरत था। यह कंस्ट्रक्शन कंपनी इस समय पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कर रही है।
सोमवार शाम को अमित धीमान ने अन्य मजदूरों से कहा था कि वह बाहर से खाना खाकर आएगा। देर रात जब वह कमरे पर नहीं आया तो उसे फोन किया गया। उसका फोन स्विच ऑफ था। फिर उसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। मंगलवार सुबह युवक की मोटरसाइकिल कोटला पुल पर खड़ी मिली। जब वह पुल के नीचे गया तो युवक का शव पेड़ से लटका मिला। इसकी सूचना कोटला पुलिस चौकी को दी गई, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also Read: Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर से बचाएगा बारिश में उगने वाला ये सब्जी, बढ़ाएगा दिल की उम्र
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…