India News(इंडिया न्यूज़),Manali News: अभी की बड़ी खबर हिमाचल प्रदेश से मिल रही है। यहां मनाली-सोलंगनाला मार्ग पर नेहरुकुण्ड में एवलांच आया है। जिसका डरा देने वाला वीडियो भी सामने आया है। इस एवलांच की चपेट में पांच गाड़ियां भी आई हैं।
हालांकि, गनीमत ये रही कि हादसे के समय कोई वहान में मौजूद नहीं था। ऐसे में अभी कोई जान माल की नुकसान की सूचना नहीं है। बता दें कि सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी थी। तभी अचानक पहाड़ी में हिमस्खलन हो गया। फिरहाल इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंच गया है। स्थानिय लोगों की सहायता से गाड़ियों को बाहर निकाला जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- Stomach Flu: तेजी से फैल रहा है Stomach Flu बीमारी, जानिए कैसे करें पहचान
लाहौल और कूल्लू स्पीति जिला में भारी बारिश का दौर जारी है। सुबह 10 बजे तक केलांग ने 40 सेंमी, सिस्सू में 30, उदयपुर में 40, साउथ पोर्टल में 60 सेंटीमीटर, सिस्सू में 30, नार्थ पोर्टल 30, कुंजम पास में 100, शिंकुला दर्रा 110 सेंटीमीटर बर्फबारी का अनदेशा है।
ज्यादा मात्रा में बर्फ गिरने के चलते जनजातीय जिला किन्नौर के सभी गावों के रूटों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। किन्नौर, ऊपरी शिमला और आउटर सिराज के ऊंचे इलाकें में बर्फबारी का दौर जारी है। वहीं निचले इलाकों में बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
ये भी पढ़ें:- Himachal Weather: हिमाचल में रेड अलर्ट के बीच भारी बारिश, कई सड़कें ठप