होम / Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में बवाल, सरकार से नाखुश हैं ये बड़े नेता, कहा- मुझे नहीं बनना मंत्री

Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस में बवाल, सरकार से नाखुश हैं ये बड़े नेता, कहा- मुझे नहीं बनना मंत्री

• LAST UPDATED : February 26, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Rajya Sabha Election 2024: मंगलवार 27 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा सीट के लिए वोटिंग होनी है। लेकिन राज्यसभा चुनाव से पहले हिमाचल कांग्रेस को बड़ा झटका लगने जा रहा। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के दो बड़े नेता सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा हिमाचल सरकार से नाखुश नजर आ रहे हैं। बीते दिन जहां पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल को हराने वाले कांग्रेस नेता राजेंद्र राणा ने मंत्री बनने से साफ इनकार कर दिया था वहीं सुधीर शर्मा ने भी मंत्री बनने को लेकर साफ मना कर दिया।

सुधीर शर्मा ने मंत्री बनने से किया मना

कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने मंत्री पद पर पूछे सवाल को लेकर कहा कि, ‘ना मैंने मांगा है, और ना ही मैं इस दौड़ में हूं,ना ही मुझे मंत्री पद चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा ‘जिस तरह से हायरकी बनी है उस हायरकी में हमारा रहना उचित नहीं।’ राज्यसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि ‘जिस तरह से भाजपा आश्वस्त है वैसे कांग्रेस भी आश्वस्त है। कांग्रेस के पास बहुमत है और मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी तरह की घबराने की बात है।’

सुधीर शर्मा के ट्वीट ने सियासत गर्मा दी

सोमवार 26 फरवरी को कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट डाली जिसके बाद हिमाचल प्रदेश की सियासत गर्म कर दिया है। सुधीर शर्मा ने कहा, “आत्ममानस्य सम्मति: स्वभावस्यन्ता:” यानि स्वाभिमान से समझौता यानी पहचान का अंत।

बंबर ठाकुर को लेकर बोले सुधीर शर्मा

वहीं पूर्व विधयक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमले को लेकर विधायक सुधीर शर्मा ने कहा कि, ‘कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को गंभीर होना चाहिए। पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। वही माल रोड पर एक युवक की हत्या हो गई। इन सभी चीजों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। अगर हमारे विधायक ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या होगा।’

सुधीर शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी

इसी बीच विधयक सुधीर चौधरी को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। ये धमकी उन्हें कनाडा में बैठे गैंगस्टर के नाम पर दी गई थी। जिसके बाद अब कांग्रेस विधायक सुधीर शर्मा की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि कुछ लोगों ने उनके स्टाफ सदस्यों को फोन करके अप्रत्यक्ष धमकी दी है। सुधीर शर्मा ने इस संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश के डीजीपी से बात की। वहीं इस बात की पुष्टि करते हुए धर्मशाला के एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि धमकी के चलते धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुधीर शर्मा के साथ पहले से ही एक PSO तैनात थे और अब उनके घर पर QRT की टीम तैनात कर दी है।

ये भी पढ़ें-Nafe Singh Rathee: नफे सिंह राठी हत्याकांड मामले में होगी CBI…

ये भी पढ़ें-Pankaj Udhas: नहीं रहे पद्मश्री पंकज उधास, लंबे समय चल रहे…

ये भी पढ़ें-Shimla Mall Road Murder: शिमला माल रोड पर मर्डर, जानिए पूरा…

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox