India News (इंडिया न्यूज़), Ram Mandir: 22 जनवरी को लेकर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी 22 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व के तौर पर देख रहें हैं जिसके चलते उन्होने 22 जनवरी को पूरे यूपी में सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित कर दिया है।
सीएम योगी ने गुरूवार को लॉ एंड ऑर्डर रिव्यु मीटिंग में निर्देश देते हुए कहा, अपार आस्था, हर्ष और उल्लास से भरे इस ऐतिहासिक अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों समेत पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इसके अलाबा 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
सीएम योगी ने निर्देश देते हुए कहा, 22 जनवरी के बाद, अनुमान है कि हर रोज 2 से 3 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंचेंगे। पार्किंग सुविधाओं और साफ-सफाई पर ध्यान देने के साथ प्रशासन की पर्याप्त तैयारी जरूरी है। परिवहन विभाग से आग्रह किया गया है कि बढ़ी हुई आमद को पूरा करने के लिए कम से कम 500 अतिरिक्त बसों की व्यवस्था की जाए। आयोजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे निगरानी बनाए रखें।
बता दें कि, 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होने जा रहा। जिसे लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल बना हुआ है। प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होने देश भर से बड़ें बड़ें नेता, संत, फिल्म और खेल जगत की हस्तियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है। पीएम मोदी भी इस समारोह में शामिल होने जा रहें हैें।
ये भी पढ़ें-Rishi Sunak: RAF की टार्गेटिड स्ट्राइक! हूती विद्रोहियों पर किया हमला
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Politics: सुप्रीम कोर्ट ने मेयर चुनाव से पहले हिमाचल सरकार…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Crime: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले से एक दिल…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में यात्रा करने वालों के लिए…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश ने जल गुणवत्ता के मामले में…
India News HP (इंडिया न्यूज़),Himachal Health News: जब भी बारिश का मौसम शुरु होता हैं,…
India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal Disaster: हिमाचल प्रदेश के शिमला में भूस्खलन की घटनाएं…