India News HP (इंडिया न्यूज़),Shimla News: हिमाचल की राजधानी शिमला से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। एक 16 वर्षीय नाबालिग युवती संदिग्ध हालात में लापता हो गई। युवती मुख्य रूप से नेपाल की रहने वाली है। वह अपने परिवार वालों के साथ लक्कड़ बाजार में रहती थी। पिछले महीने 28 मार्च को किशोरी घर से बाजार के लिए निकली थी, लेकिन वह अभी तक घर नहीं लौटी।
Also Read- Jammu-Kashmir: जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तान और चीन से हथियारों की डिलीवरी, कठुआ गोलीबारी के बाद क्या हुआ खुलासा?
11 दिनों से लापता है नाबालिग
नाबालिग जब बाजार जाने के कुछ देर बाद जब वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया। परिवार वालों ने रिश्तेदारों और आस-पास के इलाके में भी उसे खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। बीते दिनों उसके भाई ने लापता होने की रिपोर्ट सदर थाना में करवाई। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। इस हादसा को हुए 11 दिन हो गए हैं, लेकिन पुलिस को उस किशोरी का कोई सुराग तक नहीं मिल पाई है। ऐसे में सवाल हिमाचल प्रदेश पुलिस पर भी उठने लगा है कि पुलिस इस मामले को प्राथमिकता से जांच कर रही है या नहीं?